रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati PNB Scam
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (15:56 IST)

नाक के नीचे बैंक महाघोटाला हो गया, सरकार सोती रही: मायावती

नाक के नीचे बैंक महाघोटाला हो गया, सरकार सोती रही: मायावती - Mayawati PNB Scam
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की नाक के नीचे हजारों करोड़ का बैंक महाघोटाला हो गया और सरकार सोने का बहाना करती रही।
 
उन्होंने कहा कि इससे दो अहम प्रश्न उठते हैं कि मोदी द्वारा देश को दिए गए इस आश्वासन का क्या हुआ कि न खाएंगे और न खाने देंगे। दूसरा यह कि जनधन योजना के अंतर्गत करोड़ों गरीबों व मेहनतकश लोगों की गाढ़ी कमाई का रुपया क्या अपने चहेते उद्योगपतियों व धन्ना सेठों को गबन करने के लिए ही सरकारी बैंकों में जमा कराया गया था?
 
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मायावती ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार क्या इसे ही अपना गुड गवर्नेंस मानेगी कि उसके चहेते उद्योगपतिगण देश के धन को लूटकर और बड़े धन्ना सेठ बनते रहे और बीजेपी सरकार उन्हें अपने गोद में बैठाए फिरती रही। 
 
वास्तव में मोदी सरकार एक तरफ अपनी अलोकतांत्रिक सोच के हिसाब से काम करते हुए देश को विपक्षमुक्त बनाने के लिए ईडी, सीबीआई व आयकर विभाग आदि सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरुपयोग करती रही जबकि दूसरी तरफ इनके धन्ना सेठ प्रिय पात्रों के लिए सरकार द्वारा बेईमानी व अनैतिकता के हर दरवाजे खोल दिए गए।
 
उन्होंने कहा कि इस प्रकार देश में जनहित व जनकल्याण की संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरी तरह से भुलाकर धन्ना सेठों के लिए ही पलकें बिछाने का काम मोदी सरकार द्वारा  किया जाता रहा है और अंतत: इसका नतीजा यह हुआ है कि धन्ना सेठों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तथा गरीब, किसान व बेरोजगार युवागण हर प्रकार से मोहताज का जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं।
 
मायावती ने कहा कि सीबीआई के मुताबिक ज्यादातर घोटाला सन् 2017-18 अर्थात चालू वर्ष में हुआ है तो क्या इस सनसनीखेज बैंकिंग महाघोटाले के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार कोई जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर इसके मुख्य दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिम्मत रखती है ताकि बैंकिंग व्यवस्था में जनता का विश्वास बहाल हो सके?
 
उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि देश में अरबों-खरबों रुपयों का घोटाला करने वाले धन्ना सेठों (ललित मोदी, विजय माल्या व नीरव मोदी एंड कंपनी) आदि के लोगों को बड़ी आसानी से देश छोड़कर विदेश भाग जाने दिया जाता है? क्या मोदी सरकार व बीजेपी एंड कंपनी ऐसे जघन्य अपराधों में भी यही जवाब देगी कि हम चुनाव जीत रहे हैं इसलिए ऐसे कामों के लिए भी जनता का समर्थन हमें प्राप्त है?
 
मायावती ने कहा कि देश लूट की इस प्रकार की घटनाओं से यह साफतौर पर स्पष्ट है कि देश में नई टेक्नोलॉजी व आधार कार्ड आदि का इस्तेमाल केवल गरीबों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, किसानों आदि को हर प्रकार से परेशान करने के लिए ही किया जा रहा है जबकि बड़े-बड़े उद्योगपति व धन्ना सेठों आदि को हर प्रकार से देश को लूटने की छूट दे दी गई है। (भाषा)