मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Massive attack on terrorist bases
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (11:03 IST)

ये नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी...

Indian Army
नई दिल्ली। भारत ने पीओके स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों में हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। भारत ने इस हमले से पुलवामा हमले का बदला ले लिया है। इस हमले के बाद ट्विटर पर संदेशों की बाढ़ आ गई। सभी ने सेना की इस कार्रवाई का समर्थन किया। आइए डालते हैं कुछ ट्विट्स पर एक नजर... 
सर जडेजा फेन ने ट्वीट कर कहा कि यह नया हिन्दुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। 
Namo Again नामक टि्वटर अकाउंट से एक और यूजर का कहना है कि हमले का वीडियो देखें, अब उम्मीद है कि ISI इन पाकिस्तानियों को वीडियो पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार नहीं करेगा।
एक और टि्वटर अकाउंट pushkar dwivedi की ओर से इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा गया है, 360 किलो आरडीएक्‍स का जवाब 1000 किलो के बम से, इसे कहते हैं मुंहतोड़ जवाब।

यूजर्स राजेश एम के टि्वटर अकाउंट से कहा गया, खान क्‍लीन बोल्‍ड।