गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Many places of Jamaat-e-Islami raided
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (12:25 IST)

NIA ने कसा शिकंजा, जम्‍मू कश्‍मीर में जमात ए इस्‍लामी के कई ठिकानों पर मारा छापा

NIA
नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्‍लामी के कई ठिकानों पर राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की। जमात ए इस्‍लामी से जुड़े लोगों के घरों और ऑफिस में एजेंसी की टीमों ने छापे मारे हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एनआईए की ओर से बुधवार सुबह 6 बजे से छापे मारे गए थे।
 
एनआईए की यह छापेमारी 8 और 9 अगस्‍त को जम्‍मू-कश्‍मीर के कई इलाकों में की गई 61 छापेमारियों का ही अगला कदम है। अगस्‍त में एनआईए की टीमों की ओर से श्रीनगर, बडगाम, गंडरबल, बारामूला, कूपवाड़ा, बांदीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिले के विभिन्‍न स्‍थानों पर छापेमारी की गई थी।
 
एनआईए की ओर से इससे पहले 22 अक्‍टूबर को जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में छापा मारा गया था। इस छापेमारी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए कई आतंकवादियों के घर भी शामिल थे। एनआईए ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। कश्‍मीर घाटी में एनआईए की ओर से आम नागरिकों की हत्‍या के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें
जापानी राजकुमारी माको का बड़ा फैसला, शादी के लिए छोड़ा राज परिवार