सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manoj Tiwari
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 नवंबर 2018 (11:18 IST)

आप विधायक ने मुझे गोली मारने की धमकी दी : मनोज तिवारी

आप विधायक ने मुझे गोली मारने की धमकी दी : मनोज तिवारी - Manoj Tiwari
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में आप विधायकों के साथ धक्का-मुक्की में उलझे दिल्ली भाजपा इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि उन्हें आप के एक विधायक ने गोली मारने की धमकी दी।


उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ गलत व्यवहार किया। तिवारी ने कहा कि मेरे साथ धक्का-मुक्की करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त डीसीपी-1 कह रहे हैं कि कुछ आप कार्यकर्ता घायल हो गए। मैं उन्हें महज चार दिन में दिखाऊंगा कि पुलिस ने क्या किया है।

भाजपा नेता और उनके समर्थक उद्घाटन समारोह स्थल पर पहुंचे थे। प्रदर्शन के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां उपस्थित नहीं थे। पार्टी ने एक बयान में कहा कि आप विधायक अमानतुल्ला खान ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पर हमला किया। खान ने हालांकि आरोपों से इंकार किया।
ये भी पढ़ें
वीआईपी सीट पर बीजेपी को झटका, उम्मीदवार की हार्ट अटैक से मौत