Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 25 दिसंबर 2016 (07:54 IST)
एम्स में केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा की सर्जरी
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा की एम्स के ट्रामा सेंटर में शनिवार को सर्जरी की गई। दरअसल, गोरखपुर में सड़क दुर्घटना के दौरान सिन्हा के बाईं बांह टूट गई थी।
एम्स ट्रामा सेंटर के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, 'मंत्री की टूटी हुई बाईं बांह की सर्जरी की गई। उनकी हालत स्थिर है और क्रिटिकल केयर, एनीस्थीसिया और हड्डी रोग विशेषज्ञों का दल उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि कि बाराबंकी से गोरखपुर लौटते समय शुक्रवार शाम करीब सवा सात बजे 57 वर्षीय नेता का वाहन ताप्ती नदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। (भाषा)