शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manohar lal Khattar Dera issue
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अगस्त 2017 (13:24 IST)

शाह से मिलने के बाद खट्टर का इस्तीफे से इंकार

शाह से मिलने के बाद खट्टर का इस्तीफे से इंकार - Manohar lal Khattar Dera issue
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि गुरमीत राम रहीम प्रकरण में राज्य सरकार ने सही समय पर उचित कदम उठाए तथा अदालत के हर आदेश का पालन किया और अब राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है।
 
खट्टर ने यहां भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद विपक्ष की उनके इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सही समय उचित कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से भाजपा अध्यक्ष को सभी संबंधित रिपोर्टों से अवगत कराया गया है और अब सब चीजें ठीक हो गई हैं। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार ने बड़े धैर्य और संयम के साथ काम किया तथा अदालत के हर आदेश का पालन किया। राज्य में अब स्थिति शांतिपूर्ण है। गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा में 38 लोगों के मारे जाने के मद्देनजर विपक्ष की उनके इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य में सब कुछ ठीक है और इस्तीफा मांगने वाले इस तरह की मांग करते रहते हैं।
 
पंचकूला की केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत में राम रहीम को दोषी करार देने के बाद हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी की थी जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। इस पर विपक्ष ने सरकार की कड़ी आलोचना की थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई में आफत की बारिश, जानिए क्या है ताजा हाल...