मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge's statement on caste census
Last Updated : मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (22:56 IST)

खरगे बोले, जातिवादी गाली सुनने को तैयार लेकिन जाति जनगणना को लेकर संकल्पित

खरगे बोले, जातिवादी गाली सुनने को तैयार लेकिन जाति जनगणना को लेकर संकल्पित - Mallikarjun Kharge's statement on caste census
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी को लेकर की गई एक टिप्पणी के बाद मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी जातिवादी गाली को सुनने के लिए तैयार है, लेकिन जाति जनगणना कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
 
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कुछ टिप्पणी की जिस पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर कुछ आपत्तिजनक है तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

 
खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हां, मैं भारतीय हूं और दलित हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। हां , मैं आदिवासी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। हां, मैं ओबीसी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। आज हम सभी को यह आंकने की जरूरत है कि इस देश की तरक्की में हमारी कितनी भागीदारी है। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस वालों की हमसे यह छिपाने की साजिश है ताकि वो हमें पिछड़ा रख सकें और षड्यंकारी बहानों से आरक्षण छीनकर हमारे अधिकारों पर कब्जा जमा सके। उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा-आरएसएस का विश्वास मनुस्मृति पर है, बाबासहेब डॉ आंबेडकर के संविधान पर रत्ती भर भी नहीं। वो इस देश में 5000 साल पुराना सामाजिक शोषण जारी रखना चाहते हैं।

 
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना समय की जरूरत है ताकि हाशिए पर पड़े लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण लागू किया जा सके, समान अवसर-हिस्सदारी का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि लेकिन मोदी सरकार हमें इससे वंचित कर रही है। खरगे ने कहा कि गिनती करो हमारा संकल्प है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी भी जातिवादी गाली को सुनने के लिए तैयार है, लेकिन हम जाति जनगणना करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का एक्सीडेंट, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उड़े मर्सिडीज कार के परखच्चे