• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra : 5 Maoists killed in encounter with security forces in Gadchiroli
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मार्च 2021 (14:14 IST)

गढ़चिरौली के जंगल में पुलिस ने मार गिराए 5 नक्सली, C-60 कमांडो टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम

गढ़चिरौली के जंगल में पुलिस ने मार गिराए 5 नक्सली, C-60 कमांडो टीम ने दिया ऑपरेशन को अंजाम - Maharashtra : 5 Maoists killed in encounter with security forces in Gadchiroli
नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार सुबह पुलिस के अभियान में 5 नक्सली मारे गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नक्सल-विरोधी अभियान अब भी जारी है। इसमें 2 महिला नक्सली भी है। अधिकारी ने कहा कि 'गढ़चिरौली के खोबरामेंडा जंगली इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान पांच नक्सली मारे गए हैं।
इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि शनिवार को जिला पुलिस ने 1 राइफल और तीन प्रेशर कुकर बम जब्त किए थे, जिनका इस्तेमाल नक्सली कथित रूप से सुरक्षाबलों पर हमला करने की योजना के लिए कर रहे थे।
 
गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली 'नक्सल सप्ताह' मनाने के लिए यहां जुटने वाले हैं, जिसके मद्देजनर उसके सी-60 कमांडो ने हेतलकासा जंगली इलाके में शनिवार को नक्सल-विरोधी अभियान चलाया था।
 
पुलिस ने कहा कि 60 से 70 नक्सलियों ने सी-60 कमांडों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली। इस दौरान नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग गए। (भाषा/वार्ता)
ये भी पढ़ें
Jammu Kashmir : सोपोर में आतंकी हमला, बीडीसी सदस्य और सुरक्षाकर्मी की मौत