नई दिल्ली। इसरो के EOS-03 लांचिंग मिशन, हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन, कोरोनावायरस समेत इन खबरों पर गुरुवार 12 अगस्त को रहेगी सबकी नजर...
03:07 PM, 12th Aug
कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने कहा कि हमारी एक सांसद को राज्यसभा में कल चोट लगी। पियूष गोयल से पूछिए कि इतने मार्शलों को सदन में क्यों तैनात किया गया था। मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए।
-राज्यसभा में सदन के नेता पियूष गोयल ने कहा, विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई।
-विपक्ष के रवैये देश दुखी है।
-6 सांसद कांच तोड़कर जबरन घुसे।
-महिला मार्शल पर महिला किया गया।
-विपक्षी सांसदों ने रूल बुक फेंकी।
-विपक्ष ने हरकत पर माफी भी नहीं मांगी
-सभापति पर टिप्पणी करना ठीक नहीं।
02:36 PM, 12th Aug
-संसदीय कार्यमंत्री जोशी ने कहा कि विपक्ष ने शीशा तोड़ने की कोशिश की।
-कई सांसदों ने गेट तोड़ा।
-कांच तोड़कर महिला मार्शल को चोट पहुंचाने की कोशिश।
-विपक्ष से बिल पास कराने में मदद मांगी।
-हम सोमवार तक सदन चलाने को तैयार थे।
-राहुल ने क्या किया है उन्हें पता है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
-प्रहलाद जोशी ने कहा-विपक्ष ने संसद नहीं चलने दी।
-नए मंत्रियों का परिचय भी नहीं होने दिया।
-मोदी सरकार के 8 मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
-अनुराग ठाकुर ने कहा-संसद से सड़क तक अराजकता दिखी
-विपक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद मलबे में फंसे लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए अभियान गुरुवार सुबह पुन: शुरू हुआ तथा इस दौरान चार और शव बरामद हुए हैं। इस आपदा में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है।
01:16 PM, 12th Aug
-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिले विपक्षी नेता।
-मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा, राज्यसभा में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया गया।
-इसी को लेकर सदन में हंगामा हुआ।
-राज्यसभा में आनन फानन में बिल पास कराए गए।
-सदन में हर 10 मिनट में बिल पास हुआ।
-बीमा बिल लाने की सूचना नहीं दी गई।
-राहुल गांधी ने कहा, देश के 60 प्रतिशत लोगों को आवाज नहीं सुनी गई।
-उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराई।
-जासूसी कांड पर भी चर्चा नहीं की गई।
-सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है।
11:05 AM, 12th Aug
-प्रदर्शन में राजद, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना समेत 14 विपक्षी दलों के नेता शामिल।
-विपक्ष के नेता राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे।
10:56 AM, 12th Aug
-संसद से विजय चौक तक विपक्ष का पैदल मार्च
-राहुल गांधी, शशि थरूर समेत कई दिग्गज पैदल मार्च में शामिल
10:54 AM, 12th Aug
भारत में एक बार फिर नए कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 40 हजार के पार हो गई। कोविड-19 के 41,195 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,20,77,706 हो गई जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,987 हो गई। देश में 50 दिन में 20.77 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
हिमाचल के कन्नूर में यात्रियों से भरी बस पर चट्टानें गिरने से मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंचा, 40 से ज्यादा लापता। सेना, NDRF, ITBP समेत कई एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पृथ्वी की निगरानी करने वाले उपग्रह ईओएस-03 को गुरुवार सुबह श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। हालांकि क्रायोजेनिक इंजन में तकनीकी खराबी से लांचिंग मिशन फेल हो गया।