गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lieutenant Governor Manoj Sinha's statement regarding Article 370
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 5 अगस्त 2023 (23:33 IST)

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी इच्छानुसार जी रहे : मनोज सिन्हा

Manoj Sinha
Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनुच्छेद 370 हटाने के 4 साल पूरे होने पर शनिवार को कहा कि इस फैसले के बाद सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि अब केंद्र शासित प्रदेश के लोग अपनी इच्छा के अनुसार जीवन जी रहे हैं।
 
केंद्र सरकार ने आज के दिन 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
 
सिन्हा ने एक कार्यक्रम के बाद कहा, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा बुलाई गई हड़ताल की वजह से स्कूल, कॉलेज और कारोबारी प्रतिष्ठान साल में करीब 150 दिन तक बंद रहते थे, जो अब खत्म हो गया है।
 
उन्होंने कहा, सबसे बड़ा बदलाव जो जमीन पर दिख रहा है, वह है जम्मू-कश्मीर के आम लोग अब अपनी इच्छा के अनुसार जी रहे हैं। सड़कों पर हिंसा समाप्त हो गई है। उप राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर के युवा अब देर रात की जिंदगी का आनंद ले रहे हैं और झेलम रिवरफ्रंट और पोलोव्यू मार्केट में समय बिता रहे हैं जिनका जीर्णोंद्धार हाल में श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया है।
 
सिन्हा ने कहा, कश्मीर के युवाओं के सपनों को पंख लग गए हैं और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान किसी और से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अपने पुराने गौरव को जल्द प्राप्त करेगा, जिसके लिए वह पूरी दुनिया में जाना जाता है।
 
इससे पहले डल झील के किनारे स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि गत चार साल में युवाओं, महिला शक्ति और किसानों की वजह से जम्मू-कश्मीर में बहुत बदलाव हुए हैं।
 
उन्होंने कहा, मैं किसानों, युवाओं और महिलाओं को सलाम करता हूं। उनकी ताकत की वजह से नया जम्मू-कश्मीर बनाना संभव हुआ है। यह वह शक्ति है जिसने जम्मू-कश्मीर की आंतरिक ताकत को जगाया है। इसने समाज में एक नई विश्वास प्रणाली को उत्पन्न किया।
 
सिन्हा ने कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में ‘भ्रष्टाचार मुक्त दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह इसलिए किया गया क्योंकि आंतकवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार ने जम्मू-कश्मीर को दूषित कर दिया था। सिन्हा ने कहा, जनता मुझसे बेहतर जानती है। यह बहुत अहम है कि इस भ्रष्टचार के कैंसर का इलाज किया जाए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : NIA ने की ISIS मॉड्यूल मामले में छठी गिरफ्तारी