रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lashkar terrorist in India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 8 मई 2018 (07:36 IST)

सावधान! सुरक्षाबलों पर बड़े हमले के लिए भारत में घुसे लश्कर आतंकी

Lashkar terrorists
नई दिल्ली। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के गिरफ्तार आतंकवादी जबीउल्ला ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया है कि वह सुरक्षाबलों पर बड़े पैमाने पर हमले करने के लिए भारत में घुसा था।
 
एनआईए के अनुसार, उसने पूछताछ के दौरान एजेंसी से कहा कि वह इस साल मार्च में लश्कर के पांच अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए हथियारों के साथ भारत में घुसा था लेकिन उसके द्वारा हमला करने से पहले ही उनकी सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हो गई जिसमें उसकी टीम के सदस्य मारे गए। लेकिन वह मुठभेड़ स्थल से फरार होने में कामयाब रहा। 
 
सुरक्षाबलों ने छह अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुगियाल गांव से जबीउल्ला को गिरफ्तार किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीनी कंपनियों की पसंदीदा जगह दिल्ली, जानिए क्यों...