मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lashkar-e-Taiba, NIA, Terrorism
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (17:43 IST)

लश्कर से जुड़ा युवक एनआईए की हिरासत में

लश्कर से जुड़ा युवक एनआईए की हिरासत में - Lashkar-e-Taiba, NIA, Terrorism
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा की गतिविधियों में शामिल हरिद्वार के एक 22 वर्षीय युवक अब्दुल समाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को कल यहां एजेन्सी की विशेष अदालत में पेश किया गया था जिसने उसे एनआईए की छह दिन की हिरासत में भेज दिया।


अब्दुल समाद मुजफ्फरनगर, देवबंद और रूड़की में हवाला कारोबार का प्रमुख ऑपरेटर है। वह सऊदी अरब स्थित अपने चचेरे भाई के माध्यम से लश्कर ए तैयबा के फाइनेंसर के लिए काम करता था। नवम्बर 2017 में समाद ने शेख अब्दुल नईम नाम के अपने साथी को देने के लिए मुजफ्फरनगर में एक हवाला कारोबारी से साढे तीन लाख रूप एकत्र कि थे।

समाद लश्कर का सक्रिय सदस्य है और उसने पाकिस्तान स्थित अपने आका के निर्देश पर बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में ठिकाने बना रखे हैं। अब्दुल समाद को लश्कर की गतिविधियों से जुड़े 2017 के एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में इससे पहले चार अन्य आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आधार का डाटा पूरी तरह सुरक्षित : रविशंकर