मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy
Written By
Last Modified: रविवार, 20 मई 2018 (01:01 IST)

कुमारस्वामी बुधवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

कुमारस्वामी बुधवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ - Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy
बेंगलुरु। कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी को आमंत्रित किया है और वे बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे।
 
कुमारस्वामी ने शनिवार शाम संवाददाताओं को बताया था कि वह 21 मई को शपथ लेंगे लेकिन देर रात बताया गया कि वह 23 मई को 12.30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मद्देनजर शपथ ग्रहण की तिथि बदली गई है। कुमारस्वामी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
 
कुमारस्वामी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे पहले उन्होंने बताया था कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है और विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
 
कांग्रेस और जद (एस) ने 117 विधायकों के समर्थन की सूची राज्यपाल को सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पहले ही पेश कर दिया था। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक शनिवार शाम 4 बजे  विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान होना था लेकिन मतदान से पहले ही येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इसके बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता को आईएसआई को खुफिया जानकारी देने के मामले में तीन साल की सजा