• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kanhaiya Kumar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 फ़रवरी 2016 (11:26 IST)

वकीलों के सामने कन्हैया कुमार का सनसनीखेज खुलासा (वीडियो)

वकीलों के सामने कन्हैया कुमार का सनसनीखेज खुलासा (वीडियो) - Kanhaiya Kumar
नई दिल्ली। जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी में देशद्रोह के आरोप में बंद में छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपने वकीलों को बताया है कि कोर्ट में उस पर हमला करने वालों में वकीलों के साथ पुलिस भी शामिल थी। सीएनएन-आईबीएन ने वकीलों के साथ  उसकी बातचीत का एक्सक्लूसिव वीडियो जारी किया है।
 
अपने साथ हुई कोर्ट में घटना को बताते हुए कन्हैया कुमार की आंखों में आंसू आ गए। उसने कहा कि कोर्ट में गेट के अंदर ही घुसते ही उसके साथ मारपीट शुरू हो गई। उसके कपड़े फाड़ दिए गए। इतना नहीं उसने बताया कि जो लोग उसे पीट रहे थे उसमें से एक कोर्ट के कमरे के अंदर तक आया था और जब मैंने सबसे कहा कि ये मुझे पीट रहा था तो भी पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा और वह सबके सामने से निकल गया।
वकीलों ने जब उससे पूछा कि क्या वह मारपीट करने वालों को पहचान लेगा तो उसने कहा कि हां वो पहचान लेगा। इसके बाद कन्हैया ने बताया कि उसने मामले की सुनवाई कर रहे जज से कहा कि मैं जेएनयू का छात्र हूं। पीएचडी कर रहा हूं। मेरे ऊपर देशद्रोह का आरोप लगाया जा रहा है।
 
कन्हैया ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे भारतीय संविधान पर पूरी तरह आस्था है। मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है। जज साहब ने पूरी बात सुनी और कहा कि हम मामले को देखते हैं और साथ ही ये भी इसका इलाज कराने के लिए डॉक्टर को यहीं बुला लो बाहर ले जाओगे तो फिर हमला हो सकता है।
इस तरह की और खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करें