सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jio special plan for Amarnath pilgrims
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (17:05 IST)

अमरनाथ यात्रियों के लिए JIO का स्पेशल प्लान, बहुत कुछ मिलेगा

अमरनाथ यात्रियों के लिए JIO का स्पेशल प्लान, बहुत कुछ मिलेगा - Jio special plan for Amarnath pilgrims
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अमरनाथ यात्रियों के लिए 102 रुपए का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्लान की अवधि 7 दिनों की रखी गई है। जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए बनाए गए इस नए प्लान में यात्रियों को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
 
ग्राहक प्रतिदिन आधा जीबी हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके बाद डेटा की स्पीड 64 KBPS हो जाएगी। साथ ही मिलेगी अनलिमिटिड नेशनल और लोकल कॉलिंग। ग्राहक को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे। 
 
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की दृष्टि से देशभर से आए यात्रियों के केवल पोस्ट-पेड कनेक्शन ही काम करते हैं। दूसरे राज्यों से आए यात्रियों के प्रीपेड कनेक्शन राज्य में बेकार साबित होते हैं। ऐसे में किसी भी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े प्रीपेड ग्राहकों को अपने परिवार से जुड़े रहने के लिए जम्मू कश्मीर से नया कनेक्शन लेना पड़ता है। यात्री कनेक्शन ले तो लेते हैं पर इसका इस्तेमाल सिर्फ यात्रा के दौरान ही करते हैं, जो महंगा सौदा साबित होता है। 
 
रिलायंस जियो का 7 दिनों का यह प्रीपेड प्लान अमरनाथ यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है। जिसमें सिर्फ 102 रुपए में यात्री पूरी यात्रा के दौरान अपने परिवार से जुड़े रह सकते हैं और 7 दिनों की वैधता अवधि (वेलिडिटी) खत्म होने के बाद यह स्वंय निरस्त हो जाएगा। रिलायंस जियो का नया सिम और प्लान यात्रा अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर स्थित जियो रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।  
 
रिलायंस जियो के खास प्लान का मकसद यात्रियों को कठिन परिस्थिति में अपने परिवार से जोड़े रखना है। इसलिए इस प्लान के साथ जियो प्राइम मेंबरशिप नही दी जा रही और इसी वजह से जियो ऐप्स भी इस खास प्लान के साथ नहीं मिलते।
ये भी पढ़ें
खुशखबरी, बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र, क्या 70 की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे आप?