गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand Chief Minister
Written By
Last Modified: रांची , बुधवार, 10 जून 2015 (19:46 IST)

झारखंड के सीएम का फेसबुक अकाउंट हैक, दिखीं अश्लील तस्वीरें

झारखंड के सीएम का फेसबुक अकाउंट हैक, दिखीं अश्लील तस्वीरें - Jharkhand Chief Minister
रांची। मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अकाउंट को हैकर ने हैक कर लिया और पोर्नोग्राफिक तस्वीरें उनके फेसबुक पेज में शेयर कर दीं। इसके अलावा अभद्र वीडियो लिंक भी उनकी फेसबुक प्रोपाइल से शेयर किए गए थे। इसकी वजह से झारखंड के सीएम को काफी जिल्लत झेलनी पड़ी।       
जब लोगों ने सीएम के पेज पर यह देखा तो सीएम के ऑफिस में इस संबंध में कॉल व मैसेज किए कि उनके फेसबुक प्रोफाइल में इस तरह के अभद्र कंटेंट नजर आ रहे हैं।  
 
सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सीएमओ के अकाउंट का फायरवॉल कुछ डाउन था। यह समस्या तब से आ रही है, जब से सीएम के साइबर एक्सपर्ट दिलीप इंडियन आर्मी को ज्वाइन करने के लिए यहां से चले गए हैं। 
 
इस समस्या को सुलझाने के लिए सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय कुमार ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में झारखंड पुलिस की साइबर सेल ने जांच करना शुरू कर दिया है।   
 
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि असुविधा के लिए हमें खेद है कि मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। सीएमओ के अधिकारियों ने बताया कि सीएम के नाम से कई फेक अकाउंट फेसबुक पर बने हुए हैं, साइबर सेल इनको डिलीट करने पर काम कर रही है। 
 
अधिकारियों ने बताया कि दास का अकाउंट मंगलवार को शाम 6.32 बजे हैक हुआ था और अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी 7 बजे लग गई थी। साइबर विशेषज्ञों ने बताया कि हैकर ने सीएम के फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को क्रेक करते हुए खुद ये अश्लील वीडियो पोस्ट की हैं। इस पोस्ट के साथ कम से कम 20 फेसबुक यूजर टैग किए गए थे। (वेबदुनिया न्यूज)