सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jamyang tsering namgyal says, 70 yrs old dream of Laddakh comes true
Written By रूना आशीष
Last Updated : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (23:02 IST)

लद्दाख का 70 साल पुराना सपना हुआ पूरा

Jamyang tsering namgyal
लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश बनने से यहां के लोगों का 70 साल पुराना सपना पूरा हुआ है। लद्दाख के सभी लोग बहुत खुश हैं। 
 
वेबदुनिया के साथ बातचीत करते हुए भाजपा सांसद नामग्याल ने कहा कि सरकारें और पार्टियां तो आती-जाती रहती हैं, देश अटूट रहना चाहिए, अखंड रहना चाहिए। एक सशक्त सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद ही यह संभव हो पाया है। 
उन्होंने कहा कि 370 हटने के सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब पूरे देश में एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान होगा। भाजपा के पितृ पुरुषों से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भी यही सपना था। 
 
चीनी घुसपैठ से जुड़े एक सवाल पर नामग्याल ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों, चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर चीन, अच्छे संबंध ही रखना चाहते हैं। भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं। 
लद्दाख के केन्द्र शासित प्रदेश बनने से काफी प्रसन्न नजर आ रहे भाजपा सांसद ने कहा कि भारत हमें अपनाना चाहता था और हम भी भारत के ही साथ रहना चाहते थे। यह सब केन्द्र की मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर, लद्दाख में आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर