गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu kashmir g-20 summit security forces big changes after conspiracy of attacks-like 26 11 reveale
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मई 2023 (17:22 IST)

गुलमर्ग नहीं जाएंगे G-20 देशों के मेहमान, दौरे से पहले 26/11 जैसे हमले की साजिश का खुलासा

गुलमर्ग नहीं जाएंगे G-20 देशों के मेहमान, दौरे से पहले 26/11 जैसे हमले की साजिश का खुलासा - jammu kashmir g-20 summit security forces big changes after conspiracy of attacks-like 26 11 reveale
श्रीनगर। G-20 Summit : पर्यटन पर G20 की कार्यकारी समूह की सोमवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक के लिए श्रीनगर शहर को सजाया गया है और कश्मीर घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं ताकि यह हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम शांतिपूर्वक आयोजित किया जाए। खबरों के मुताबिक G-20 के मेहमान गुलमर्ग नहीं जाएंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आतंकवादियों ने गुलमर्ग के उसी होटल को निशाना बनाने का प्लान बनाया था।  
 
G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (TWG) सम्मेलन के कार्यक्रम में लास्ट मोमेंट पर जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने बडा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव सुरक्षा कारणों से किया गया है। पॉश होटल में काम करने वाले हिरासत में लिए गए ओवर-ग्राउंड वर्कर के खुलासे के बाद बदलाव किया गया है। 
 
जी-20 आयोजन स्थल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच कश्मीर पुलिस ने घाटी में G20 बैठक के बारे में अफवाहें फैलाने के लिए कथित रूप से इस्तेमाल किए जा रहे संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ एक सार्वजनिक सलाह जारी की गई है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
2000 रुपए का नोट RBI के वापस लेने के बाद गोल्ड की कीमतों पर हुआ ये असर