गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Air Force plane missing
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (15:42 IST)

भारतीय वायुसेना का विमान लापता, 29 लोग सवार

भारतीय वायुसेना का विमान लापता, 29 लोग सवार - Indian Air Force plane missing
शुक्रवार सुबह चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उडान भरने वाले भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान एएन -32 के लापता होने की खबर है। वायुसेना के सूत्रों के अनुसार विमान में चालक दल के 6 सदस्यों सहित कुल 29 लोग सवार हैं। इस विमान ने सुबह लगभग साढ़े सात बजे चेन्नई स्थित वायुसेना के ताम्बरम हवाई अड्‍डे से उड़ान भरी थी।
 
 
वायुसेना के अनुसार विमान को साढ़े ग्यारह बजे पोर्ट ब्लेयर उतरना था, लेकिन यह अभी वहां नहीं पहुंचा है। वायुसेना ने अभी विमान के लापता होने की पुष्टि नहीं की है और उसका कहना है कि अभी इसे लापता नहीं कहा जा सकता। वह इसे तकनीकी भाषा में  'ओवरड्यू' बता रही है। वायुसेना ने कहा है कि विमान की खोज की जा रही है।
 
सूत्रों के अनुसार विमान का पता लगाने के लिए  नौसेना, तटरक्षक बल और वायुसेना ने बंगाल की खाड़ी में व्यापक खोज अभियान शुरू कर दिया है। नौसेना ने अपने चार जलपोतों और टोही विमानों को अभियान में लगा दिया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आखिर क्या है बाबा वंगा की भविष्यवाणियों का सच, जानिए...