गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India protests announcement of Gilgit baltistan election
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (14:12 IST)

भारत की पाकिस्तान को दो टूक, गिलगित-बाल्टिस्तान तो हमारा हिस्सा है फिर चुनाव कैसे...

India
नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गिलगित-बाल्टिस्तान में विधानसभा चुनाव की योजना को पूरी तरह खारिज कर दिया है। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह तो हमारा हिस्सा है।
 
भारत के विदेश मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर कहा है कि हमने गिलगित-बाल्टिस्तान में 15 नवंबर को विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट देखी है। मंत्रालय ने चुनावों की योजना को खारिज करते हुए इस संबंध में कड़ा विरोध जताया है।
 
भारत का कहना है कि तथाकथित गिलगित और बाल्टिस्तान सहित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है। मंत्रालय का कहना है कि 1947 से ही गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न हिस्सा है।
 
उल्लेखनीय है कि गिलगित और बाल्टिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में है। पीओके पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है। पाकिस्तान की चुनावी योजना को अवैध बताते हुए भारत ने पीओके में मानवाधिकारों के हनन की बात भी कही है।