• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India once again expressed its objection to China's Belt and Road project
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (01:18 IST)

भारत ने चीन की 'बेल्ट एंड रोड' परियोजना पर फिर जताया ऐतराज

Arindam Bagchi
China's Belt and Road project case : भारत ने गुरुवार को एक बार फिर चीन की बेल्ट एंड रोड पहल (BRI) के प्रति अपना ऐतराज जताया क्योंकि इस परियोजना में भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ध्यान नहीं रखा गया है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अतीत के विपरीत, इस साल के ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’ में चीन ने भारत को आमंत्रित नहीं किया है। बागची ने एक सवाल पर कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें इस साल कोई निमंत्रण मिला है।
 
उन्होंने कहा, बीआरआई पर, विशेष रूप से हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति सम्मान नहीं दिखाए जाने के कारण भारत का रुख सर्वविदित और सुसंगत है। बीआरआई की वैश्विक आलोचना बढ़ रही है। भारत बीआरआई की कड़ी आलोचना करता रहा है क्योंकि इस परियोजना में तथाकथित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) शामिल है जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।
 
बागची ने अपनी टिप्पणी में मई 2017 में नई दिल्ली द्वारा जारी एक बयान का भी जिक्र किया, जब पहला ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’ आयोजित किया गया था। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस साल के ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’ में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, जबकि वह कुछ हफ्ते पहले नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे, बागची ने कहा कि भारत जी20 भागीदारी को अन्य चीजों से नहीं जोड़ना चाहता।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour