• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Millionaires numbers
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (22:16 IST)

भारत में करोड़पति लोगों की संख्या में इजाफा, 3 साल में 68 प्रतिशत की वृद्धि

भारत में करोड़पति लोगों की संख्या में इजाफा, 3 साल में 68 प्रतिशत की वृद्धि - India Millionaires numbers
नई दिल्ली। देश में 1 करोड़ रुपए से अधिक की घोषित आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं की संख्या 81,000 से भी अधिक हो गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 3 साल में 'करोड़पति क्लब' वाले ऐसे करदाताओं की संख्या में 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
 
 
आयकर विभाग के नीति बनाने वाले निकाय सीबीडीटी ने आयकर और प्रत्यक्ष कर के महत्वपूर्ण सांख्यिकी आंकड़े जारी करते हुए कहा कि आकलन वर्ष 2014-15 में 1 करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाने वाले व्यक्तिगत आयकरदाताओं की संख्या 48,416 थी। यह 2017-18 तक 68 प्रतिशत बढ़कर 81,344 पर पहुंच गई।
 
इसी तरह सीबीडीटी की इस रिपोर्ट के अनुसार कि 1 करोड़ रुपए से अधिक की सालाना आय वाले कुल करोड़पति करदाताओं (कंपनियों, फर्में, हिन्दू अविभाजित परिवार और व्यक्तिगत करदाता) की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है। इस दौरान उनकी संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुल करदाताओं की संख्या (कॉर्पोरेट, फर्में, हिन्दू अविभाजित परिवार और अन्य) की संख्या में 3 साल में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।
 
सीबीडीटी ने कहा कि आकलन वर्ष 2014-15 में 1 करोड़ रुपए से अधिक की आय का खुलासा करने वाले करदाताओं की संख्या 88,649 थी, वहीं 2017-18 में यह बढ़कर 1,40,139 हो गई। यह 60 प्रतिशत की वृद्धि है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ताजा आंकड़ों में 3 साल की अवधि को शामिल किया गया है। आकलन वर्ष 2014-15 को आधार वर्ष माना गया है।
 
सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चन्द्रा ने कहा कि यह आंकड़ा पिछले कुछ साल के दौरान कर विभाग द्वारा किए गए विधायी, सूचनाओं के प्रसार और प्रवर्तन/ अनुपालन के प्रयासों की वजह से हासिल हो पाया है। इस दौरान विभाग ने प्रौद्योगिकी आधारित कर चोरी रोकने के कई कदम उठाए हैं। चन्द्रा ने कहा कि हम देश में कर आधार और बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 वित्त वर्षों में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों का आंकड़ा भी 80 प्रतिशत बढ़ा है। 2013-14 में यह 3.79 करोड़ था, जो 2017-18 में 6.85 करोड़ हो गया। 
ये भी पढ़ें
अमृतसर हादसा : सिद्धू की पत्नी के खिलाफ मामला दायर, रेलवे व पंजाब सरकार को एनएचआरसी का नोटिस