गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. In Tripura, Amit Shah said that to avoid triple trouble, form a double engine government
Written By
Last Updated : रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (15:24 IST)

त्रिपुरा में गरजे अमित शाह, ट्रिपल ट्रबल से बचना है तो बनाएं डबल इंजन की सरकार

त्रिपुरा में गरजे अमित शाह, ट्रिपल ट्रबल से बचना है तो बनाएं डबल इंजन की सरकार - In Tripura, Amit Shah said that to avoid triple trouble, form a double engine government
चांदीपुर (अगरतला)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि त्रिपुरा आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, माकपा और टिपरा मोथा की तिहरी मुसीबत का सामना कर रहा है। शाह ने यह भी कहा कि त्रिपुरा में लंबे समय तक आदिवासियों को धोखा देने वाला वाम दल अब लोगों को धोखा देने के लिए एक आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश कर रहा है।

उन्होंने यहां उनाकोटी जिले में एक रैली में कहा, यदि आप इस ‘तिहरी मुसीबत’ से बचना चाहते हैं तो ‘डबल इंजन’ वाली भाजपा सरकार को वोट दें। जितेंद्र चौधरी माकपा के शीर्ष आदिवासी नेताओं में से एक हैं और त्रिपुरा में वाम-कांग्रेस गठबंधन के सत्ता में आने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

माकपा और कांग्रेस 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को होने वाले चुनाव में मिलकर लड़ रही हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस और वाम दल का एकसाथ आना इस बात का संकेत है कि उन्होंने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हार मान ली है। केंद्रीय मंत्री शाह ने त्रिपुरा में गरीबों के लिए 2025 तक आवास का वादा भी किया। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने दी दिल्ली-दौसा सेक्शन की सौगात, बताया- विकसित भारत की भव्य तस्वीर