बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hathras case : Rahul attacks CM Yogi
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (10:25 IST)

हाथरस मामला : राहुल ने बताई शर्मनाक सच्चाई, निशाने पर सीएम योगी

Hathras case
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul  Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक बार हमला कर कहा कि शर्मनाक सच्चाई यह है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है।
 
हाथरस में 14 सितंबर को एक 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित रुप से बलात्कार हुआ था । बाद में युवती की मौत हो गई थी। मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गई है।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर हाथरस की घटना पर एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला कर कहा कि शर्मनाक सच्चाई यह है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है।
 
राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस का कहना है कि किसी का बलात्कार नहीं हुआ था, क्योंकि उनके लिए और कई अन्य दूसरे भारतीयों के लिए वो पीड़िता कोई नहीं थी। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 2.5 लाख से ज्यादा मामले