शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hardik Patel says, Gujrat CM Vijay Rupani resigns, Patidar will be new CM
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जून 2018 (07:52 IST)

हार्दिक पटेल का दावा- विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, 10 दिन में पाटीदार बनेगा सीएम

हार्दिक पटेल का दावा- विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, 10 दिन में पाटीदार बनेगा सीएम - Hardik Patel says, Gujrat CM Vijay Rupani resigns, Patidar will be new CM
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने दावा कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में भाजपा किसी पाटीदार को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देगी। हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हार्दिक के इस दावे को अफवाह बताया है।
 
हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि 10 दिन के भीतर गुजरात का नया मुख्यमंत्री पाटीदार समाज को कोई नेता होगा। उन्होंने एक वटवा सीट से विधायक प्रदीप सिंह जडेजा और दूसरे बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री महामंत्री भीकू भाई दलसाणीया सीएम पद का दावेदार बताया।
 
हार्दिक पटेल के इस दावे पर गुजरात की राजनीति गरमा गई। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस्तीफे को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रहे हैं।
 
रूपाणी ने हार्दिक पटेल को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा कि वो मीडिया में चमकने के लिए ये अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा। 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अब जीएसटी सिस्टम में बदला जा सकेगा ई-मेल और मोबाइल नंबर