मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Guru Hanuman Bharat Kesar Dassal on March 15
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (21:03 IST)

गुरु हनुमान भारत केसरी दंगल 15 मार्च को, विजेता को 2 लाख 11 हजार रुपए का इनाम

गुरु हनुमान भारत केसरी दंगल 15 मार्च को, विजेता को 2 लाख 11 हजार रुपए का इनाम - Guru Hanuman Bharat Kesar Dassal on March 15
नई दिल्ली। पद्मश्री द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के 119वें जन्मदिवस पर आगामी 15 मार्च को गुरु हनुमान भारत केसरी और भारत कुमार टाइटल की कुश्तियां कराई जाएंगी। दंगल के विजेता पहलवान को 2 लाख 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
 
गुरु हनुमान अखाड़े में सोमवार को हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में पद्मभूषण से सम्मानित महाबली सतपाल, द्रोणाचार्य राज सिंह, द्रोणाचार्य महासिंह राव, कोच रोहतास सिंह, कोच इंद्रप्रकाश, अंतरराष्ट्रीय पहलवान चांद राम, गुरु हनुमान खेल संस्थान के सचिव दिलबाग पहलवान, कोषाध्यक्ष रमेश पहलवान, बालकिशन बाले पहलवान आदि शामिल हुए।
 
बैठक में निर्णय लिया कि गुरु हनुमान भारत केसरी टाइटल 86 किलोग्राम भारवर्ग से ऊपर कराया जाएगा जबकि गुरु हनुमान भारत कुमार टाइटल में 86 किलोग्राम भारवर्ग से नीचे के वजन की कुश्तियां कराई जाएंगी, इसके साथ ही देश के सर्वश्रेष्ठ पहलवान को गुरु हनुमान खेल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
 
भारत केसरी में पहला पुरस्कार 2.11 लाख रुपए, दूसरा 1 लाख, तीसरा 51 हजार और चौथा 31 हजार रुपए का होगा। भारत कुमार में पहला पुरस्कार 1 लाख, दूसरा 51 हजार, तीसरा 31 हजार और चौथा 21 हजार रुपए का होगा। गुरु हनुमान खेल अवॉर्ड विजेता को 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।