शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. government convened a meeting of 4 parties on the matter of suspended mps mallikarjun kharge objected to calling some parties
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (00:18 IST)

राज्‍यसभा के निलंबित 12 सांसदों के मामले में मोदी सरकार ने 4 पार्टियों की बुलाई बैठक, विपक्षी दलों ने आने से किया इनकार

Rajya Sabha
नई दिल्ली। विपक्ष ने राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन के मुद्दे को हल करने के लिए सरकार द्वारा 4 दलों के नेताओं को भेजे गए निमंत्रण को खारिज किया है।
राज्यसभा में नेता पीयूष गोयल द्वारा सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा और इसके समाधान के लिए बैठक के आह्वान के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार सुबह बैठक के लिए चार राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था।
विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र के आखिरी सप्ताह के दौरान अपनी साझा रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार सुबह एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया है।
 
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोशी को लिखे पत्र में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने सभी विपक्षी नेताओं के बजाय केवल चार दलों को आमंत्रित किया।
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि एक ऐसी सरकार का सोमवार सुबह का 'स्टंट' जोकि संसद को संचालित नहीं होने देना चाहती। सरकार ने उन चार दलों के नेताओं को बुलाया है जिनके 12 राज्यसभा सदस्यों को मनमाने तरीके से निलंबित कर दिया गया।
इससे पूर्व शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें और कांग्रेस समेत चार राजनीतिक दलों को सोमवार सुबह 10 बजे बैठक के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होने वाली बैठक में तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई (एम) और सीपीआई को भी बुलाया गया है, जिनके राज्यसभा सदस्यों को निलंबित किया गया है।
  
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र में ओमिक्रॉन के 6 नए मामले, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट से 150 से ज्यादा संक्रमित