घने कोहरे के कारण 2 घंटे तक उड़ान नहीं भर सके विमान
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की चादर छाई रहने की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को विमानों का परिचालन 2 घंटे तक बाधित रहा। एक सूत्र के मुताबिक दृश्यता कम होने की वजह से विमानों को सुबह साढ़े सात बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक प्रस्थान नहीं करने दिया गया।
सूत्र ने कहा, कोहरे के कारण कम दृश्यता होने के चलते सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक प्रस्थान रोका गया। दो घंटे की इस अवधि में विमानों का आगमन सामान्य रहा। दृश्यता बेहतर होने के बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे विमानों का प्रस्थान शुरू हुआ। विमानों को उड़ान भरने के लिए कम से कम 125 मीटर की दूरी की दृश्यता की जरूरत होती है।
सूत्र ने बताया, सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे के बीच दिल्ली हवाईअड्डे से कुल आठ विमानों का मार्ग बदला गया। पालम वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे 50 मीटर की दृश्यता दर्ज की जबकि सफदरजंग वेधशाला ने 350 मीटर दृश्यता दर्ज की।