गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Farmer Government Minimum Support Price
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (14:23 IST)

सरकार ने किसानों के लिए दी यह खुशखबर

सरकार ने किसानों के लिए दी यह खुशखबर - Farmer Government Minimum Support Price
नई दिल्ली। सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 110 रुपए बढ़ाकर 1,735 रुपए प्रति क्विंटल किया। साथ ही चना और मसूर के एमएसपी में भी 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन फसलों का उत्पादन बढ़ाने और कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2017-18 के लिए पूरी रबी की फसल के लिए एमएसपी की मंजूरी दी। एमएसपी वह मूल्य होता है जिस पर सरकार किसानों से खाद्यान्न की खरीद करती है।
 
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल ने गेहूं का एमएसपी 110 रुपए बढ़ाकर 1,735 रुपए प्रति क्विंटल किया है। पिछले साल यह 1,625 रुपए प्रति क्विंटल था। चना और मसूर की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इनके एमएसपी में प्रत्येक में 200 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और नई कीमत क्रमश: 4,200 और 4,150 रुपए प्रति क्विंटल होगी।
 
सूत्रों ने बताया कि तिलहन में रैपसीड, सरसों और सूरजमुखी के बीज के एमएसपी में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। कीमतों में यह वृद्धि कृषि मूल्य एवं लागत आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है। (भाषा)