शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. farm laws rahul gandhi to modi govt farmers asked for market pm gave recession
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 नवंबर 2020 (12:24 IST)

किसानों ने मांगी मंडी, प्रधानमंत्री ने उन्हें थमा दी भयंकर मंदी

किसानों ने मांगी मंडी, प्रधानमंत्री ने उन्हें थमा दी भयंकर मंदी - farm laws rahul gandhi to modi govt farmers asked for market pm gave recession
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने महंगाई और मंदी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है और किसानों तथा गरीबों को नजरअंदाज कर रही है।
 
श्री गांधी ने एक ट्वीट में तुकबंदी कर सरकार पर तंज करते हुए कहा कि देश के किसानों ने मांगी मंडी, प्रधानमंत्री ने उन्हें थमा दी भयंकर मंदी।
 
कांग्रेस नेता ने इस ट्वीट के साथ ही मंडी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में किसानों ने सरकार के कृषि उत्पाद बाजार समिति-एपीएमसी जैसे सुधार वाले कदमों को नकार दिया है।
 
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भाजपा का जनता को दिवाली का गिफ्ट : भयंकर महंगाई। भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दिवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट। पूंजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश उपचुनाव : 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर कल डाले जाएंगे वोट