मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with security forces in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: रविवार, 28 मार्च 2021 (01:11 IST)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, 1 सैनिक शहीद

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक शहीद हो गया। मुठभेड़ में 1 अन्य सैनिक घायल हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के वनगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के वहां घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए।उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी किस समूह से संबद्ध थे, इसका पता लगाया जा रहा है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान में एक सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य सैनिक घायल हो गया। अधिकारी ने कहा कि घायल सैनिक को यहां सेना के 92 बेस अस्पताल लाया गया। अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates: दिल्ली में नई कोरोना गाइडलाइंस जारी, इन बातों का रखना होगा ध्यान