• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter between terrorists and security forces in Tral
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 5 मार्च 2019 (18:06 IST)

कश्मीर में और दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने विस्फोट से मकान उड़ाया

कश्मीर में और दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने विस्फोट से मकान उड़ाया - Encounter between terrorists and security forces in Tral
जम्मू। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया जबकि एक आतंकी भाग निकला है। सुरक्षाबलों ने उस मकान को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें आतंकी छिपे थे।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के सोमवार की देर शाम आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। कुछ देर बाद दोनों ओर से फायरिंग बंद हो गई। तीनों आतंकी आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए थे। सुरक्षा बलों ने घेरा सख्त रखा है। साथ ही तलाशी अभियान भी जारी रखा जिसके बाद आज सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली।
 
आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर त्राल के मीर मोहल्ला में 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ तथा एसओजी ने घेराबंदी की। घेराबंदी सख्त होता देख मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
 
सोमवार शाम से त्राल में शुरू हुए मुठभेड़ में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और आतंकियों के घर को उड़ा दिया। दोनों आतंकियों की लाश मिल गई है। सुरक्षाबलों ने इनके पास से राइफल समेत कई असलहे भी बरामद किए हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों की ओर से चलाया जा रहा अभियान जारी है।
 
त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार शाम से ही मुठभेड़ जारी थी। सुरक्षाबल सोमवार सुबह से ही इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद से ही सर्च ऑपरेशन चला रखा है, जिसके बाद शाम को यहां आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। 
 
कमांडर अधिकारी नीरज पांडे ने कहा कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। यह मुठभेड़ त्राल के रेशी मोहल्ले में शुरू हुई। 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम इस मुठभेड़ को लीड कर रही थी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरे रखा ताकि आतंकी मौके का फायदा उठाकर भाग न निकलें। 
 
सूत्रों का कहना है कि दो से तीन आतंकी फंसे थे जिनमें से एक के भाग जाने का अंदेशा है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 1957 : बरकरार रहा पंडित नेहरू का करिश्मा