सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. शारजाह से लखनऊ आ रहा था इंडिगो का विमान, कराची में इमरजेंसी लैंडिंग
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मार्च 2021 (12:40 IST)

शारजाह से लखनऊ आ रहा था इंडिगो का विमान, कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

IndigoAircraft
नई दिल्ली। पाकिस्तान के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण मार्ग परिवर्तित कर कराची हवाई अड्डे पर उतारा गया।
इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाई अड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
एयरलाइन ने कहा कि उड़ान 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे कराची ले जाया गया। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि इस खबर से हम बेहद दु:खी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। (भाषा)