• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ED arrested Paras Lodha
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (12:07 IST)

कालेधन को बदलने वाला बड़ा खिलाड़ी पारस लोढ़ा गिरफ्तार

कालेधन को बदलने वाला बड़ा खिलाड़ी पारस लोढ़ा गिरफ्तार - ED arrested Paras Lodha
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद धनशोधन कानून के तहत जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता स्थित एक कारोबारी को कथित तौर पर 25 करोड़ रुपए के पुराने नोट को नए नोटों में बदलने से संबद्ध मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
 
अधिकारियों ने कारोबारी की पहचान पारस एम लोढ़ा के तौर पर की है और बताया कि मामले में पूछताछ के बाद बुधवार को उन्हें यहां गिरफ्तार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि एक लुकआउट सकुर्लर के आधार पर सबसे पहले कल ईडी के अधिकारियों ने मुंबई में लोढ़ा से पूछताछ की। लोढ़ा विमान के जरिए वहां से फरार होने की कोशिश में थे।
 
उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने उसे शेखर रेड्डी और रोहित टंडन मामलों में 25 करोड़ रुपए से अधिक के पुराने नोटों को नए नोट में बदलने से संबद्ध मामले में गिरफ्तार किया।
 
धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लोढ़ा की हिरासत हासिल करने के उद्देश्य से ईडी उन्हें यहां की एक अदालत में पेश करेगी।
 
रेड्डी मामला चेन्नई से जुड़ा है जहां आयकर विभाग ने 142 करोड़ रुपए से अधिक की आय से अधिक संपत्ति का सबसे बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली और आयकर विभाग ने यहां की एक विधि कंपनी से साढ़े 13 करोड़ रुपए जब्त किए थे। रेड्डी को बुधवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें
मोदी बोले, किसी का काला धन बाहर आ रहा है, तो किसी का काला मन...