• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अपमानजनक टिप्पणी करने पर योगगुरु बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (11:17 IST)

अपमानजनक टिप्पणी करने पर योगगुरु बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Yogguru Baba Ramdev
ठाणे। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर साहित्य सम्मेलन ने डॉ. अंबेडकर और पेरियार ईवी रामास्वामी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव को गिरफ़्तार करने की मांग की।

रिपोर्टों के अनुसार बाबा रामदेव ने हाल ही में एक टेलीविजन चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर और जाति प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले पेरियार को 'बुद्धिजीवी आतंकवादी' कहा था।

ठाणे के बौद्ध प्रगति मंडल और पुणे की अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद की ओर से आयोजित बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पेश करके यह मांग की गई। बैठक के दौरान योगगुरु के उत्पादों पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई।
ये भी पढ़ें
महाभियोग की अगली सुनवाई में शामिल नहीं होंगे राष्ट्रपति ट्रंप