1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi air quality improves, Restrictions under GRAP stage 2 revoked
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (07:55 IST)

सुधरी दिल्ली की हवा, हटीं GRAP के दूसरे चरण की पाबंदियां

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (GRAP) के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं।
 
वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग (CQM) ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी (164) में दर्ज किया गया। इसने कहा कि 30 जनवरी से एक्यूआई में सुधार हो रहा है।
 
आयोग ने कहा कि एक्यूआई में सुधार के क्रम को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं। हालांकि, जीआरएपी के पहले चरण के तहत सभी पांबदियां लागू रहेंगी।
 
पिछले कुछ दिनों में एक्यूआई में सुधार और मौसम विभाग द्वारा जताए गए पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जीआरएपी के तहत पाबंदियां लगाने वाली उप समिति ने बुधवार को मौजूदा वायु गुणवत्ता को लेकर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद जीआरएपी के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें
फवाद के बाद शेख रशीद भी गिरफ्तार, इमरान खान पर भी गिरफ्तारी की तलवार