रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyber attack
Written By
Last Modified: रविवार, 3 सितम्बर 2017 (14:34 IST)

भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार सकते हैं साइबर हमले

भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार सकते हैं साइबर हमले - Cyber attack
नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए साइबर हमलों के जोखिम को रेखांकित करते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के हमले भारत की आर्थिक वृद्धि की दशा व दिशा बिगाड़ सकते हैं और उसके अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
 
पीडब्ल्यूसी व उद्योग मंडल एसोचैम के एक संयुक्त अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर हमले आर्थिक झटका दे सकते हैं और भारत के वृद्धि दर अनुमानों को बिगाड़ सकते हैं। उसके पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं और अराजकता की स्थिति हो सकती है।
 
डिजिटल भुगतान में उछाल तथा भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के अगले 5 साल में बढ़कर 1,000 अरब डॉलर होने के अनुमान का हवाला देते हुए हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वृद्धि से कुछ कमियां भी सामने आएंगी जिनका फायदा विरोधी उठा सकते हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम सीईआरटी इन ने जून 2017 तक ऐसे 27,482 मामलों की जानकारी दी है। साइबर शत्रु और अधिक सक्षम व साधन-संपन्न हो रहे हैं। वानाक्राई से प्रभावित 100 देशों में भारत तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश रहा है।
 
इस अध्ययन में सरकार को इस दिशा में ध्यान देने की सलाह दी गई है जिसके तहत लोगों को उचित ​प्रशि​क्षण देना, कंपनियों की ओर से एकीकृत प्रयास तथा देश में साइबर संभावित हमलों से सुरक्षित माहौल बनाना शामिल है। इसमें कहा गया है कि सरकार इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को नागरिकों को 'साफ' इंटरनेट प्रदान करने को प्रोत्साहित करें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चपरासी को कुचला