गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. corona test report compulsary for Vaishnodevi yatra
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: रविवार, 5 दिसंबर 2021 (13:45 IST)

बड़ी खबर, वैष्णो देवी यात्रा में आने वालों के लिए जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य

बड़ी खबर, वैष्णो देवी यात्रा में आने वालों के लिए जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य - corona test report compulsary for Vaishnodevi yatra
जम्मू। वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह खबर बेहद काम की है। वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साथ लाने की शर्त को फिर से लागू कर दिया है। हालांकि कटरा समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है पर अब यह शर्त भी लागू कर दी गई है।
 
दरअसल वैष्णो देवी के दर्शनार्थ आने वालों में लगातार कोरोना पाजिटिव निकलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कल भी 48 से अधिक श्रद्धालु कोरोना पाजिटिव निकले थे।

रोचक बात प्रदेश में कोरोना जांच की यह थी कि प्रदेश के बाहर से आने वाले जो लोग कोरोना पाजिटिव निकल रहे हैं। प्रशासन उन्हें क्वारंटीन करने के स्थान पर उन्हें वापस अपने घरों को लौटा रहा है।
 
वरिष्ठ अधिकारी कहते थे कि वे ऐसा प्रदेश प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों के तहत कर रहे हैं। हालांकि वे इस पर चुप्पी साध लेते थे कि वापस घरों को लौटाए जाने वाले कोरोना पाजिटिव और कितने लोगों को संक्रमित करते हुए अपने घरों को लौटेंगे।
 
दरअसल कोरोना के नए स्वरूप के बाद प्रदेश मं पाबंदियों को सख्ती के साथ लागू किया जाने लगा है। कश्मीर में करीब 28 रेड जोन घोषित किए जा चुके हैं। जम्मू में भी एक मुहल्ले को सील किया गया है। पर एक मजेदार बात यह थी कि कश्मीर हाइवे पर रात के समय सफर करने वालों की कोई जांच नहीं हो रही थी। जिस कारण बहुत से लोग इस तरीके को अपनाते हुए जांच से बच रहे थे।
 
वैसे जम्मू व श्रीनगर एयरपोर्ट के अतिरिक्त जम्मू रेलवे स्टेशन पर भी अब विदेशों से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है। चाहे उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लिए हैं या नहीं। साथ ही उन्हें सात दिनों के क्वारंटीन में भी रहना पड़ रहा है। इसके लिए मुफ्त और पेड क्वारंटीन सेंटर खोल दिए गए हैं। पेड क्वारंटीन सेंटरों में जम्मू व श्रीनगर के कई होटलों को चुना गया है।
ये भी पढ़ें
रोजगार मांगने वालों को लाठियां देती है उत्तर प्रदेश सरकार : राहुल गांधी