बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CISCE 10th, 12th board exam results declared
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 6 मई 2024 (12:04 IST)

CISCE 10वीं, 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियां अव्वल

CISCE 10वीं, 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियां अव्वल - CISCE 10th, 12th board exam results declared
CISCE 10th, 12th Board exam Result Declared: सीआईएससीई (CISCE) की 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोसेफ इमैनुअल ने कहा कि सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। 
 
इमैनुअल के मुताबिक परीक्षा में 99.47 प्रतिशत विद्यार्थी 10वीं कक्षा में, जबकि 98.19 प्रतिशत विद्यार्थी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल रहे। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं। 
 
बोर्ड की जानकारी के मुताबिक ICSE 10वीं में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं. ISC 12वीं में 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के पास हुए हैं। अर्थात दोनों ही परीक्षाओं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ज्यादा सफल रही हैं। 
 
इस साल की ICSE 10वीं और ISC 12वीं की परीक्षा में करीब 2.5 लाख बच्चे शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट CISCE.in के साथ डिजीलॉकर पर भी जारी हुआ है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Meghalaya में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त, 400 से अधिक लोग प्रभावित