मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. China India
Written By
Last Updated : रविवार, 20 अगस्त 2017 (14:08 IST)

तनाव के बीच चीन कर रहा भारतीय पर्यटकों को आमंत्रित

तनाव के बीच चीन कर रहा भारतीय पर्यटकों को आमंत्रित - China India
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर जारी तनाव के बीच दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशों के तहत वहां के हेन्नान प्रांत के सान्या पर्यटन क्षेत्र को यहां प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। 
 
सान्या क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में प्रचारित-प्रसारित करने के लिए राजधानी में रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली-एनसीआर के टूर ऑपरेटरों ने भाग लिया। सान्या दक्षिणी चीन स्थित हेन्नान प्रांत में एक छोटा ऊष्णकटिबंधीय समुद्र तट है। सान्या को चीन का हवाई द्वीप भी कहा जाता है।
 
सान्या क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित रोड शो में एजेंट, होटल मालिकों और अधिकारियों के 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इस प्रतिनिधिमंडल में सान्या टूरिज्म डेवलेपमेंट कमीशन, मार्केटिंग कम्युनिकेशन सेंटर के उपनिदेशक झांग यू थॉमसन और सान्या टूरिज्म एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष झांग यांग भी शामिल थे।
 
इसमें सान्या के निजी क्षेत्र टूर एंड ट्रैवल इंडस्ट्री और होटल उद्योग से जुड़ीं कंपनियों जैसे चाइना सदर्न एयरलाइंस कंपनी लिमिटेड, इंटरकॉन्टिनेंटल सान्या रिजॉर्ट, हिल्टन सान्या यालोंग बे रिजॉर्ट एंड स्पा, बिंगलेंगगु हेन्नान ली और माओ कल्चरल होरिटेड पार्क, ग्रैंड हयात सान्या हाइतांग बे और सान्या के मेंडेरियन होटल के प्रतिनिधि भी शामिल थे। (वार्ता)