बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cauvery river
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2017 (14:40 IST)

पानी को लेकर तमिलनाडु पहुंचा उच्चतम न्यायालय

Cauvery river
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को तमिलनाडु को यह आरोप लगाते हुए एक नई अर्जी दायर करने की अनुमति दे दी कि कर्नाटक उसे कावेरी नदी के उसके हिस्से का 22.5 टीएमसी पानी नहीं दे रहा है।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने तमिलनाडु के वकील से इस संदर्भ में उचित आवेदन दायर करने को कहा और आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में सुनवाई करेगी।

तमिलनाडु का आरोप है कि एक दायित्व के तहत उसे कर्नाटक द्वारा पिछले 25 दिनों में 22.5 टीएमसी पानी दिया जाना चाहिए था, लेकिन अब तक केवल 16.58 टीएमसी पानी ही छोड़ा गया है जिससे आपूर्ति में जबर्दस्त कमी आई है।

शीर्ष अदालत ने पिछले साल 18 अक्टूबर को कर्नाटक को निर्देश दिया था कि वह तमिलनाडु को अगले आदेश तक रोजाना 2,000 क्यूसेक पानी दे। न्यायालय ने दोनों राज्यों की सरकारों को शांति एवं सौहार्द सुनिश्चित करने का निर्देश देने के साथ ही कहा था कि लोगों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए।

इससे पहले 30 सितंबर 2016 को उच्चतम न्यायालय ने कावेरी का पानी तमिलनाडु को देने संबंधी अपने आदेशों की बार-बार अवज्ञा को लेकर कर्नाटक की खिंचाई की थी और कहा था कि किसी को पता नहीं होगा कि उस पर कब कानून की गाज गिरेगी।

कर्नाटक ने मुद्दे पर शीर्ष अदालत में इसके 3 आदेशों और केंद्र को कावेरी जल विवाद प्रबंधन बोर्ड गठित करने के निर्देश के खिलाफ 1 अक्टूबर को न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#ModiinIsrael इसराइल में जमा मोदी का रंग, नेतन्याहू ने किया हिन्दी में ट्‍वीट...