गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. border standoff in ladakh china deployed tanks in front of indian posts
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जनवरी 2021 (11:56 IST)

LAC : भारतीय चौकियों के सामने चीन ने तैनात किए आधुनिक टैंक

LAC : भारतीय चौकियों के सामने चीन ने तैनात किए आधुनिक टैंक - border standoff in ladakh china deployed tanks in front of indian posts
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच विभिन्न दौर के बातचीतों के बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक चीन ने दक्षिण लद्दाख में भारतीय चौकियों के सामने आधुनिक टैंक तैनात कर दिए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। इस झड़प में भारत के 30 सैनिक शहीद हुए थे, जबकि चीन को भी काफी नुकसान पहुंचा था। 
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक चीन ने रेजांग ला, रेचिंग ला और मुखोसरी में आधुनिक और हल्के टैंक तैनात किए हैं। इनकी संख्या 30 से 35 बताई जा रही है। इससे पहले भारत भी काफी ऊंचाई पर टैंक तैनात किए थे।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 14100 के पार