भाजपा ने इमरान खान पर किया पलटवार
नई दिल्ली। सत्तारूढ़ भाजपा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने देश की सेना के निर्देशों पर सत्ता में हैं और भारत, पड़ोसी देश के साथ तब तक बातचीत नहीं करेगा, जब तक कि उसके सैनिकों को मारा जाता रहेगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह टिप्पणी तब की है, जब खान ने इस महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक रद्द करने के लिए भारत पर निशाना साधा था। खान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि हालांकि मैंने अपने पूरे जीवन देखा है कि छोटे लोग बड़े पदों पर आसीन रहे हैं और उनके पास बड़ी तस्वीर देने का दृष्टिकोण नहीं हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है, जो अपने देश की सेना के निर्देश पर प्रधानमंत्री के पद पर बैठा है। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब तक हमारे सैनिकों की हत्या की जाती रहेगी, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई वार्ता नहीं होगी। (भाषा)