शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Babul supriyo, JP nadda, BJP, tmc, MLA
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (23:03 IST)

बाबुल सुप्रि‍यो का यू-टर्न, ‘सांसद रहूंगा, राजनीति नहीं करूंगा’

बाबुल सुप्रि‍यो का यू-टर्न, ‘सांसद रहूंगा, राजनीति नहीं करूंगा’ - Babul supriyo, JP nadda, BJP, tmc, MLA
नई दिल्ली, राजनीति छोड़ने और सांसद का पद त्यागने का फैसला करने के एक दिन बाद ही पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने इस फैसले को रद्द कर दिया।

बताया जा रहा है कि भाजपा के जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्‍होंने अपना इरादा बदल लिया है। सिंगर से नेता बने सुप्रियो ने सोमवार को कहा कि वो बिना राजनीति रूप से सक्रीय रहे अपनी संसदीय जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहेंगे।

बंगाल के आसनसोल से सांसद सुप्रियो को हाल ही केंद्रीय कैबिनेट से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए राजनीति से अलविदा लेना का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, 'जा रहा हूं.. अलविदा... अगर आप सोशल वर्क करना चाहते हैं तो वह बिना राजनीति में रहे भी कर सकते है' कई विपक्षी पार्टियों जैसे टीएमसी प्रवक्ता कुनाल घोष ने इसे ड्रामा बताया था।

अब जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, 'मैं सांसद बना रहूंगा, लेकिन राजनीति छोड़ दूंगा। मैं संवैधानिक पद पर बना रहूंगा। मैं किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल हुए बिना संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं करूंगा। मैं कोलकाता या मुंबई शिफ्ट हो जाऊंगा'