शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Babri Masjid Case: Supreme Court Adjourns Hearing Till Tomorrow
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2017 (15:22 IST)

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई गुरुवार को

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई गुरुवार को - Babri Masjid Case: Supreme Court Adjourns Hearing Till Tomorrow
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख तय की है। इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती आरोपी हैं।
 
न्यायमूर्ति पीसी घोष की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि गुरुवार को एक उचित पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। इस पीठ में न्यायमूर्ति घोष और न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन शामिल होंगे। न्यायमूर्ति नरीमन बुधवार को न्यायालय में मौजूद नहीं थे। पीठ ने कहा कि न्यायमूर्ति नरीमन गुरुवार को वापस आएंगे और तब पीठ मामले की सुनवाई करेगी। मामले की बुधवार को सुनवाई करने वाली पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता भी शामिल थे।
 
हाजी महबूब अहमद (अब मृत) के वकील ने शुरुआत में निचली अदालत में मामले की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट दायर करने के लिए 1 सप्ताह का समय मांगने को लेकर एक याचिका दायर की। भाजपा नेताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल ने कहा कि मामले को 4 सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया जाना चाहिए ताकि वे कुछ दस्तावेज दायर कर सकें।
 
न्यायालय ने अयोध्या में 1992 में विवादित राम जन्मभूमि स्थल पर बाबरी ढांचा गिराए जाने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत आरोपियों पर से आपराधिक साजिश के आरोप हटाने के आदेश के खिलाफ दायर अपील के परीक्षण का 6 मार्च को निर्णय किया था। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
इसलिए बड़े नोट छापने से बच रही है सरकार