सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev's statement on growing population
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2019 (09:09 IST)

बढ़ती जनसंख्या पर रामदेव ने जताई चिंता, कहा- तीसरे बच्चे को ना मिले वोट डालने का अधिकार

बढ़ती जनसंख्या पर रामदेव ने जताई चिंता, कहा- तीसरे बच्चे को ना मिले वोट डालने का अधिकार - Baba Ramdev's statement on growing population
हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव ने रविवार को देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाए जाने की वकालत करते हुए कहा कि दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे को मताधिकार, चुनाव लड़ने के अधिकार तथा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए
 
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में स्वामी रामदेव ने कहा कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है, उसके लिए भारत तैयार नहीं है और किसी भी दशा में भारत की आबादी 150 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
 
स्वामी रामदेव ने कहा, यह तभी हो सकता है जब देश में ऐसा कानून बने कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे तो उसके बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, चुनाव लड़ने का अधिकार न हो और सरकार की ओर से जो सुविधाएं दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाए।
ये भी पढ़ें
फर्जी आधार कार्ड पर हासिल किए क्रेडिट कार्ड, लगाया 3 करोड़ का चूना