बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ASI completes survey work in Gyanvapi campus
Written By
Last Modified: वाराणसी (उप्र) , गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (18:14 IST)

Gyanvapi ASI Survey : ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हुआ पूरा, 17 नवंबर तक सौंपना होगी रिपोर्ट

Gyanvapi ASI Survey : ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हुआ पूरा, 17 नवंबर तक सौंपना होगी रिपोर्ट - ASI completes survey work in Gyanvapi campus
Gyanvapi Complex ASI Survey : वाराणसी की अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया है।
 
केंद्र सरकार के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम पूरा कर लिया है, लेकिन सर्वे की रिपोर्ट और इस कवायद में इस्तेमाल किए गए उपकरणों की रिपोर्ट संकलित करने में कुछ और समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर एएसआई ने जिला अदालत से रिपोर्ट सौंपने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की।
 
उन्होंने बताया कि अर्जी पर सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने एएसआई को रिपोर्ट जमा करने के लिए 17 नवंबर तक का समय दे दिया है। एएसआई को इससे पहले छह अक्टूबर तक रिपोर्ट देनी थी लेकिन बाद में उसे तीन नवंबर तक इसे जमा करने के निर्देश दिए गए थे।
 
जिला अदालत ने गत 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर चार अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने को कहा था और 24 जुलाई को सर्वे शुरू होने के बाद पहले उच्चतम न्यायालय और फिर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश से तीन अगस्त तक काम रुका रहा। उसके बाद एएसआई ने सर्वे का काम पूरा करने के लिए चार हफ्ते का और वक्त मांगा था।
 
अदालत ने पांच अगस्त को सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए चार हफ्ते का और समय दिया था। उसके बाद अदालत ने आठ सितंबर को एएसआई को सर्वे का काम पूरा करने के लिए चार हफ्ते का समय और दिया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour