शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley gets angry
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 24 सितम्बर 2017 (15:08 IST)

बुलेट को हिन्दी में क्या कहते हैं, सवाल पर भड़के अरुण जेटली

Arun Jaitley
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली रविवार को दिल्ली में बुलेट ट्रेन पर दे रहे एक भाषण के दौरान थोड़ा तल्ख हो गए जब भाषण के दौरान उनसे अचानक सवाल पूछा गया कि बताइए बुलेट ट्रेन को हिन्दी में क्या कहते हैं?
 
भाषण को बीच में रोकते हुए वित्तमंत्री ने ऊंचे स्वर में सवाल पूछने वाले से कहा कि वह एक गंभीर मुद्दे पर बात कर रहे हैं और आप भी थोड़ा गंभीर होने का प्रयास कीजिए।
 
वह इतना बोल ही रहे थे कि फिर जनता के बीच में से आवाज आई कि यह गंभीर मुद्दा है। इसके बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली फिर से अपने भाषण पर केंद्रित हो गए।
 
अभी भी देशभर में कई सरकारी दफ्तरों में हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ऐसे में वित्तमंत्री के बुलेट ट्रेन के भाषण के समय उनसे यह सवाल पूछ लिया गया।