गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Army Chief in Tejas
Written By
Last Modified: बेंगलुरू , गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (12:27 IST)

एयरो इंडिया में छा गया तेजस, सेना प्रमुख विपिन रावत ने भरी इस देशी लड़ाकू विमान में उड़ान

Army Chief
बेंगलुरू। एयरो इंडिया में भारत में बना एलसीए तेजस उस समय छा गया जब सेना प्रमुख विपिन रावत ने सहायक पायलट के रूप में इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इस लड़ाकू विमान को बुधवार को ही भारतीय वायुसेना के जंगी बेड़े में शामिल किया गया है। 
 
तेजस ने बुधवार को भी एयरो इंडिया में उड़ान भरी थी और मंगलवार को बेंगलुरू में सूर्यकिरण विमान हादसे में मारे गए पायलट को हवा में श्रद्धांजलि दी थी। 
 
उल्लेखनीय है कि देश के पहले मेक इन इंडिया लड़ाकू विमान तेजस को बुधवार को ही फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस मिल। यह विमान अब भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन गया है।
ये भी पढ़ें
बल्ली में RDX भरकर पीएम मोदी के रैली के मंच पर लगा देना, धमाके के बाद जैश एजेंट के पत्र से दहशत