अन्ना हजारे के अनशन का दूसरा दिन...
नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा केन्द्र में लोकपाल नियुक्त करने की अपनी मांग को लेकर जारी अनशन का दूसरा दिन है। अनशन से जुड़ी हर जानकारी...
* रामलीला मैदान पर अन्ना का अनशन।
* 2011 में भी इसी मैदान पर अन्ना ने किया था अनशन।
* इस बार अन्ना के निशाने पर केन्द्र की मोदी सरकार।
* अन्ना हजारे कृषि पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के अलावा केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति की मांग पर जोर दे रहे हैं।
* अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने मोदी सरकार को 43 पत्र लिखे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
* उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से लोकपाल और कृषि संकट पर बातचीत करने के प्रयास का कोई नतीजा नहीं निकला।